तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को बनाया कोविड केयर सेंटर, इसमें हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध पर इनकी कमी

पटना । कोरोना महामारी के दौर में बिहार सरकार की नाकामी को लाने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अच्छी पहल की है। तेजस्वी यादव ने अपने एक पोलो रोड स्थित सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर बना दिया है।

तेजस्वी यादव ने दो दिन पहले ही इसकी पेशकश सरकार के सामने की थी। दो दिन पहले फेसबुक लाइव के दौरान तेजस्वी ने कहा था कि वह अपना सरकारी आवास कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए देने को तैयार हैं। और अब तेजस्वी ने एक पोलो रोड आवास में कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो गया है।

तेजस्वी यादव के एक पोलो रोड स्थित सरकारी आवास में बेड लगाया जा चुका है। इसमें ऑक्सीजन का भी इंतजाम किया गया है। और दवाएं भी मौजूद हैं केवल डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की कमी है। इस कोविड केयर सेंटर सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं। इस पूरी तैयारी के साथ तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार के सामने बड़ी मांग रखी है।

You may have missed