कांग्रेस के बागी विधायकों की विधायकी रद्द करने हम कोर्ट तक जायेंगे : अखिलेश सिंह

  • कांग्रेस के विधायकों की सदस्यता रद्द करवाने विधानसभा पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष, स्पीकर को दिया आवेदन

पटना। बिहार में कांग्रेस ने दो बागी विधायकों की विधायकी रद्द करने के लिए विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव को आवेदन किया है। कांग्रेस ने दोनों विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरली गौतम को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया है। दोनों विधायक बुधवार को पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उनके साथ आरजेडी विधायक संगीता देवी ने भी पाला बदला। बिहार के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह खुद बुधवार को विधानसभा पहुंचे और स्पीकर को आवेदन दिया। अखिलेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाए की ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर हॉर्स ट्रेडिंग की जा रही है। विधायकों को लालच दिया जा रहा है। जिन दो विधायकों ने पाला बदला है, उनकी सदस्यता खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को आवेदन दिया गया है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी कोर्ट भी जाएगी। इससे पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बागी विधायकों को गद्दार करार दिया। उन्होंने कहा कि गद्दारों को गद्दारी की सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने लालच की स्थिति पूरे देश में बना दी है। सिंबल हमारा, व्यवस्था हमारी, संसाधन और जगह हमारी, फिर भी जीतकर अपनी ही पार्टी से विधायकों ने गद्दारी की। उन्होंने कहा कि जनता इस गद्दारी का जवाब देगी। वह सबकुछ देख रही है। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भोजनावकाश के बाद मंगलवार को कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरली गौतम सत्ता पक्ष के साथ जाकर बैठ गए थे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी खुद उन्हें लेकर सदन में आए। इसके बाद सत्ता पक्ष की ओर से टेबल थपथपाकर उनका स्वागत किया गया। उनके साथ आरजेडी की विधायक संगीता देवी ने भी पाला बदल दिया। विपक्षी दलों के तीनों विधायकों को सम्राट ने बीजेपी जॉइन करवा ली।

About Post Author

You may have missed