महागठबंधन ने नीतीश को महारैली में शामिल होने का दिया न्योता, भाई बीरेंद्र बोले- आप आइये, आपका स्वागत

पटना। बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। विधानसभा की बैठक शुरू होने से पहले सदन पोर्टिको में आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 3 मार्च की महागठबंधन की रैली में शामिल होने का न्योता दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी सीएम नीतीश के साथ पोर्टिको में ही मौजूद थे। हालांकि, नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी मीडिया से बिना कुछ बोले सदन के अंदर चले गए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह पाला बदलने वाले दोनों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग लेकर विधानसभा पहुंचे। वे स्पीकर से विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग करेंगे। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने सदन को बताया कि उन्हें एक्स पर जान से मरने की धमकी मिली है। उन्होंने शून्य काल के दौरान इस मुद्दे को उठाया। इससे पहले सदन में सीएजी की रिपोर्ट पेश की गई है। महागठबंधन सरकार की तरफ से गठित सभी समितियों (लोक लेखा समिति, प्रककलन समिति) के अलावा सरकारी उपक्रमों से संबंधित सभी समितियों को रद्द किया गया। स्पीकर को नई समिति के गठन का अधिकार दिया गया। विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया है। भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। वही सदन में भाजपा विधायक विनय बिहारी के सवाल पर सदन में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विनय बिहारी ने सवाल किया था कि श्रम कार्डधारी की मौत होने पर 2 लाख दिया जाता है। रोड दुर्घटना के मृतकों को 4 लाख। ऐसा क्यों जवाब में श्रम विभाग के मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि कामगार मजदूरों की बिहार से बाहर मौत होने पर श्रम संसाधन विभाग से 2 लाख और आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से 4 लाख दिया जाता है। मंत्री के जवाब सुनकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। फिर सभी विधायक वेल में आ गए हैं और टेबल पीटने लगे। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। हंगामे कर रहे विपक्ष के विधायकों ने सदन से वॉक आउट किया।

About Post Author

You may have missed