लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी बीएसपी, किसी से नहीं होगा गठबंधन

पटना। बिहार की राजनीति में अब मायावती भी चुनावी मैदान में उतर गई है। मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बीएसपी किसी गठबंधन के साथ नहीं। बल्कि अकेले बिहार के सभी 40 सीटों पर अपनी उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। पार्टी के केंद्रीय प्रभारी व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने प्रेस वार्ता बुलाई है। इसमें वह सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे। बसपा के चुनावी मैदान में उतरने से महागठबंधन और एनडीए को दलित वोट बैंक का नुकसान पहुंच सकता है। बसपा बड़ी संख्या में दलित वोट बैंक सेंधमारी करने की तैयारी में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed