October 29, 2025

तेजस्वी के हमले पर सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का पलटवार, राहुल गांधी पर भी किया हमला

  • चुनाव के बाद बिहार से समाप्त होगी लालू यादव की पारिवारिक जमींदारी : विजय सिन्हा

पटना। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है। इसके बाद अब राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया और कहा कि बीजेपी की 400 पार वाली फिल्म पहले ही दिन सुपर फ्लॉप हो गई है। इसके बाद अब इसे लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। सिन्हा ने कहा कि इस बार पारिवारिक जमींदारी खत्म हो जाएगी। विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव क्या कहेंगे! क्या कभी वह अपने बारे में लिखेंगे कि वह फ्लॉप हो गए हैं। मैं साफ तौर पर करता हूं कि उनकी पारिवारिक जमीदारी समाप्त हो जाएगी इस बार के चुनाव में। उनके परिवार का एक भी सदस्य चुनाव नहीं जीतेगा और उन लोगों का खाता भी नहीं खुलेगा। बिहार को लुटने वाले बिहार को बर्बाद करने वाले अब दिल्ली जाकर देश को लुटने का काम करेंगे। आखिर उनके पास कौन सा विजन है? बिहार की जनता उन्हें यह अवसर नहीं देने जा रही है और वह यह गलती कभी नहीं करेगी। उधर, राहुल गांधी के कटिहार आगमन को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी जब अपना ही क्षेत्र छोड़कर भाग जाते हैं तो दूसरे के क्षेत्र में आकर कितना वोट दिलवा सकते हैं।
राहुल के कारण ही लालू आज बिहार में चुनाव नहीं लड़ सकते : सम्राट चौधरी
वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शनिवार को राहुल गांधी के बिहार आगमन को लेकर सियासी हमले करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल आज ऐसे व्यक्ति का स्वागत करेगी जिन्होंने लालू प्रसाद यादव जी को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया। शायद आप लोगों को याद नहीं होगा लेकिन राहुल गांधी वह व्यक्ति है जिन्होंने अध्यादेश फाड़कर लालू यादव के चुनाव लड़ने के सपने को चूर-चूर कर दिया था इसके बाद आज लालू सांसद विधायक तो छोड़िए बिहार में एक मुखिया तक का चुनाव नहीं लड़ सकते। बता दे कि कांग्रेस की मनमोहन सिंह की सरकार में जब लोकसभा में सरकार ने दागी व्यक्तियों के चुनाव लड़ने का समर्थन करने के लिए अध्यादेश लाया था तब राहुल गांधी ने इसका जमकर विरोध किया था और अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान इस अध्यादेश को फाड़ कर फेंक दिया था कि हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं जिन पर पहले से वोट के द्वारा मुकदमा चल रहा हो जिसके बाद सरकार ने बैकअप पर आते हुए इस अध्यादेश को वापस लेकर इसे राज्यसभा में पेश ही नहीं किया था। इसी कानून के कारण आज लालू प्रसाद यादव को चुनाव लड़ने पर रोक लगाया गया है जिसके बाद अब सम्राट चौधरी ने इस मामले को लेकर राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर हमला बोला है।

You may have missed