November 18, 2025

पटना सिटी में शॉर्ट सर्किट से कॉस्मेटिक की दुकान जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

पटना। पटना सिटी के खाजेकला थाना अंतर्गत मच्छरहट्टा मनिहारी मंडी के बजाज प्लाजा स्थित एक कॉस्मेटिक दुकान में सोमवार की देर रात अचानक आग लग गई। कुछ ही देर के अंदर आग ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोग अपने-अपने घरों से पानी लेकर आज को बुझाने में जुट गए। इस बीच लोगों ने इसकी सूचना खाजेकला थाने को दी। पुलिस ने इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड ऑफिस में दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन यूनिट गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच दुकान के अंदर रखी गई पूरी सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। घटना की पुष्टि करते हुए खाजेकला थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने बताया कि आधी रात को मच्छरहट्टा के एक कॉस्मेटिक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि अग्निशमन के दस्ते के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है। यह पूछे जाने पर की दुकान में कितने का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में दुकान मालिक के तरफ से किसी तरह का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। इस कारण दुकान के नुकसान का आंकड़ा फिलहाल नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना हो सकती है।

You may have missed