#करप्शन स्टोरी-फर्जी कंपनी को जमीन के एवज में भुगतान कर दिए गए दो करोड़,डीएम के आदेश पर जांच

पटना।प्रदेश के मौजूदा नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार के एक से एक काले कारनामे उभर कर सामने आ रहा है।भ्रष्टाचार के कारनामे भी ऐसे की प्रथम दृष्टया ही अभूतपूर्व लगेंगे।प्रदेश के सिवान जिला में सिवान नगर परिषद द्वारा कचरा डंपिंग के लिए खरीदे गए 8 एकड़ जमीन के एवज में दो करोड़ रुपए फर्जी कंपनी के नाम पर भुगतान कर दिया। जिस कंपनी को नगर परिषद के द्वारा दो करोड़ पर भुगतान किया गया उस कंपनी का उक्त जमीन से किसी प्रकार का कोई सरोकार ही नहीं था।बताया जाता है कि जमीन खरीद के इस मामले में नगर परिषद ने यूनिक डेवलपर्स नाम की एक कंपनी को दो करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान कर दिया है।जबकि यह कंपनी जमीन विक्रेता नहीं है।मामला प्रकाश में आने के बाद नगर परिषद में हड़कंप मच गया है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने इस मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की थी।जिसके बाद सिवान डीएम रंजिता ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया।पूर्व मंत्री के शिकायत पर जांच के दौरान अधिकारियों को पूछताछ के दौरान बड़े सनसनीखेज जानकारी प्राप्त हुआ।उस जमीन के एवज में कॉरपोरेशन बैंक के माध्यम से यूनिक डेवलपर्स को 2 करोड़ से अधिक रुपए का भुगतान किया गया।जबकि उस कंपनी का कोई कागजात नगर परिषद के कार्यालय में नहीं है ना ही इस संबंध में कोई पत्र का आदेश ही उपलब्ध है।नगर परिषद के अधिकारियों ने पूरे मामले से अनभिज्ञता जताई है।यहां तक की खरीदी गई जमीन पर अभी भी जलजमाव है।जमीन का उपयोग तक नहीं किया जा रहा है।इस संबंध में पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने खुलासा करते हुए कहा के सभापति तथा तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा अपने लाभ हेतु 4 करोड़ 3 हजार 785 रुपए जमीन क्रय के नाम पर खर्च की गई है।फिलहाल जिलाधिकारी के आदेश पर अपर समाहर्ता तथा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

About Post Author

You may have missed