October 29, 2025

रिशु श्री के गिरफ्तारी से कई बड़े पावरफुल अफसरों की करोड़ों की काली कमाई का खुलेगा राज! ईडी दर्ज करेगी नई ईसीआर,5 साल में 500 करोड़ की संपत्ति

>>मनी मैनेजर रिशु श्री ने विगत 5 वर्षों में 500 करोड़ से अधिक की संपत्ति खड़ी कर ली थी

>>प्रवर्तन निदेशालय के नए ईसीआर में बिहार के कई भ्रष्ट वरीय अधिकारियों के नाम भी दर्ज हो सकते हैं 

>>जमीन के अवैध कारोबार से लेकर बालू घाट तक में रिशु श्री की अवैध कमाई इस्तेमाल 

 

पटना।(बन बिहारी) बिहार में विभिन्न विभागों के सैकड़ो करोड़ के निविदाओं को खास कंपनियों के लिए मैनेज करके बिहार के कई करप्ट आईएएस अधिकारियों का मनी मैनेजर रिशु श्री उर्फ रिशु रंजन सिन्हा ने विगत 5 वर्षों में 500 करोड़ से अधिक की संपत्ति खड़ी कर ली थी।ईडी इस मामले में नई ईसीआर दर्ज करने जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय के नए ईसीआर में बिहार के कई भ्रष्ट वरीय अधिकारियों के नाम भी दर्ज हो सकते हैं तथा उन पर आगे की कार्रवाई की जा सकती है। छापेमारी के दौरान 100 से अधिक प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए गए थे।जिनकी गहनता से छानबीन हो रही है।माना जा रहा है कि रिशु श्री के नाम पर जो संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं।वह उसकी निजी संपत्ति नहीं बल्कि राज्य के ही कई करप्ट अधिकारियों की बेनामी संपत्ति साबित हो सकती है।बताया जाता है की करप्ट अफसरों की काली कमाई को रिशु श्री ने विदेशों में इनवेस्ट कर रखा है।ईडी को जांच के दौरान बेहद हैरान करने वाले दस्तावेज हाथ लगे हैं।

सरकारी विभागों के ठेकों की नियमित जांच से शुरू हुआ यह मामला अब कहीं ज़्यादा बड़ा हो गया है। सिर्फ़ सात से आठ सालों में, रिशु श्री ने कथित तौर पर आईएएस अधिकारियों सहित वरिष्ठ नौकरशाहों के लिए करोड़ों रुपये का काला धन हड़पने में मदद की – इस पैसे को बाद में उच्च-मूल्य वाली संपत्तियों, आलीशान गाड़ियों और यहाँ तक कि विदेशी संपत्तियों में लगाया गया।

उल्लेखनीय है कि ईडी की टीम ने जुलाई 2024 में रिशु श्री की कंपनियों पर छापा मारा और दिल्ली-एनसीआर में लगभग 59 करोड़ रुपये के रियल एस्टेट निवेश से जुड़े 61 दस्तावेज बरामद किए।ईडी सूत्रों का कहना है कि ये संपत्तियां केवल निजी निवेश नहीं थीं – हो सकता है कि जांच से बचने के लिए करप्ट अधिकारियों की ओर से इन्हें अपने पास रखा गया हो।

 

बताया जाता है कि अवैध कमाई का इस्तेमाल करके, रिशु श्री ने कथित तौर पर पटना और हाजीपुर में पेट्रोल पंप स्थापित किए, कई बेशकीमती भूखंडों की खरीद की,जमीन के अवैध कारोबार से लेकर बालू घाट तक में रिशु श्री की अवैध कमाई इस्तेमाल की गई है। घोटाले के काली कमाई से रिशु श्री ने महंगी गाड़ियों का भी शौक पाल रखा था। पिछले दो सालों में, उसने एक पोर्शे मैकन, कई बीएमडब्ल्यू, एक लैंड क्रूजर और यहां तक ​​कि एक ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल भी खरीदी है।

ईडी सूत्रों ने बताया कि बिहार के करप्ट आईएएस अधिकारियों के ब्लैक मनी को सुनियोजित तरीके से राज्य के बाहर तथा देश के बाहर ठिकाने लगाने का काम रिशु श्री कई अन्य शख्सियतों के साथ मिलकर करता था।जिनके बारे में जांच एजेंसियां पता लगाने में जुटी हुई है।

You may have missed