September 16, 2025

पटना में निगमकर्मियों गुंडागर्दी : रेस्टोरेंट सफाईकर्मीयों को जमकर पिटा, पूरी घटना CCTV में कैद

पटना। राजधानी पटना के गर्दनीबाग में निगम कर्मियों की गुंडागर्दी देखने को मिला है। मिली जानकरी के अनुसार, निगमकर्मियों ने सफाईकर्मी की जमकर पिटाई की है। इतना ही नहीं कर्मी के बचाव के लिए पास के रेस्टोरेंट स्टाफ आए तो निगमकर्मियों ने उसके साथ भी मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिशाबाद गोलंबर स्थित टॉप एन टाउन रेस्टोरेंट को सफाईकर्मी को लाठी डंडों से पिटाई कर रहे निगमकर्मियों से बचाना महंगा पड़ा है। बताया जा रहा है की रेस्टोरेंट स्टाफ को भी निगमकर्मियों ने जमकर पिटाई कर लूटपाट कर फरार हो गए है। वही इसके बाद लिखित शिकायत रेस्टोरेंट मालिक द्वारा किया गया। वहीं इसके बाद से रेस्टोरेंट स्टाफ को लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। वही इस मामले में रेस्टोरेंट मालिक अमन सौरभ की मानें तो घटना बीते 19 मई की है। जब रात्रि के वक्त 5 से 10 लोगों ने लाठी डंडों से युवक की पिटाई कर रहे थे। वहीं युवक खुद को बचाने के लिए रेस्टोरेंट में घुस गया। वहीं रेस्टोरेंट के स्टाफ जब इसका विरोध किए तो अज्ञात लोगों द्वारा स्टाफ़ की पिटाई कर लूटपाट की गई है। हालांकि, इस वारदात की पूरी तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की करवाई में जुटी है। हालांकि, घटना की पूरी जानकारी निगम अधिकारीयों और निगम आयुक्त को दिए जाने के बावजूद मामले पर कोई करवाई नहीं हुई है।

You may have missed