कोरोना का कहर : बिहार विधान परिषद के दूसरे कर्मी की मौत, ट्रेनों के 51 यात्री कोरोना पॉजिटिव, अस्पतालों में आइएएस अफसरों की तैनाती
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। बिहार सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आइएएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। पटना एम्स, पीएमसीएच व एनएमसीएच में ये अधिकारी तैनात रहेंगे और वहां की व्यवस्था देखेंगे। मंगलवार को जहां कटिहार में शारीरिक शिक्षा विभाग के वरीय लिपिक की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं भोजपुर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं पटना में एक और विधान परिषद के कर्मी की कोरोना से मौत हो गई है। कोरोना से मर रहे लोगों को लेकर पूरे बिहार में हड़कंप मच गया है। इधर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडय ने आज पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण कर वहां के हालात का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोनावायरस के इलाज की व्यवस्था देखी तथा अधिकारियों को निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एक और विधान परिषद के कर्मी की कोरोना से मौत हो गई है। बीते 24 घंटे के अंदर विधान परिषद के दूसरे कर्मी की मौत हुई है। मृतक की पहचान विजेंद्र के रूप में हुई है। जबकि सोमवार को सहायक अरुण राम की मौत कोरोना से हुई थी।
कटिहार में शारीरिक शिक्षा विभाग के वरीय लिपिक निर्मल कुमार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद होम आइसोलेशन में थे। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें सिलीगुड़ी रेफर किया गया था। सोमवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया। जबकि भोजपुर में मंगलवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अब तक कुल पांच लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं अब तक जिले में 272 से ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं।
बीते 24 घंटे के दौरान 16 मरीजों की मौत
बता दें बीते 24 घंटे के दौरान बिहार में 16 मरीजों की मौत हुई है। पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मंगलवार को चार व सोमवार को पांच, छपरा सदर अस्पताल में मंगलवार को एक तथा पटना एम्स व एनएमसीएच में सोमवार को तीन-तीन मौतें हुईं हैं। इन मृतकों में पटना के पत्रकार नगर का एक मरीज भी शामिल है। सोमवार की देर शाम एम्स में पटना के बोरिंग कैनाल रोड इलाके की एक महिला की भी मौत हो गई।
महाराष्ट्र से आई छह ट्रेनों के 51 यात्री कोरोना पॉजिटिव
इधर, महाराष्ट्र से बिहार आ रही ट्रेनों में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। मंगलवार को भी पटना जंक्शन पर कोरोना टेस्ट कराया गया। महाराष्ट्र से पटना आई छह ट्रेनों के 51 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोक में भर्ती कराया गया है। ट्रेनों से मिले सभी कोरोना पॉजिटिव यात्री युवा हैं। पुणे से दानापुर आ रही 01401 ट्रेन में जांच के दौरान 514 में 11 संक्रमित मिले हैं। इसी तरह पुणे-दानापुर ट्रेन नंबर 02149 में 697 की जांच में 10 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस में 255 की जांच में 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जांच के बाद ही किसी को स्टेशन के बाहर जाने की इजाजत दी जा रही है।


