बिहार में अब 103 प्राइवेट अस्पतालों में होगा कोरोना का इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने प्रदान की मंजूरी
पटना। बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को गंभीरता से लेते हुए 103 निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की स्वीकृति मिली है। राज्य में कोरोना के संक्रमण में तेज़ी से बढ़ोतरी होने लगी है। अगर बिहार की बात करें तो इसका सबसे ज्यादा असर राजधानी पटना में देखने को मिल रहा है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि यहां कोरोना की जांच कराने वाला हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव है। ऐसे में 103 निजी अस्पतालों को इलाज के लिए मंज़ूरी मिलना राहत की बात है। वहीं बिहार के कुछ क्षेत्रों में सौ से अधिक आवेदन को अभी तक मंज़ूरी नहीं मिल पाई है। इनमें सबसे अधिक आवेदन पटना के ही विभिन्न निजी अस्पतालों द्वारा दिए गए हैं।

कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमण की रफ्तार तेज़ हो रही है, इसको मद्देनज़र रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को भी मंज़ूरी दे दी है। आईएमए, बिहार की ओर से भी सभी जिलों के लंबित आवेदनों का निबटारा करते हुए तत्काल स्वीकृति मिलने की मांग हो रही है। 24 घंटे 9882 लोगों की जांच हुई, जिसमें 2275 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे संक्रमण की दर अब तक की सबसे अधिक 23.02 प्रतिशत हो गई है। वहीं बिहार में 24 घंटे में 1,82,377 लोगों की जांच हुई, जिसमें 6393 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, अब संक्रमण की दर 3.51 प्रतिशत हो गई है। हालांकि, 24 घंटे में राज्य के 3671 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके बावजूद बिहार में 31,374 एक्टिव मामले हैं।

