बेगूसराय में करंट के चपेट में आकर किसान की गई जान, परिवार में मातम का माहौल

बेगूसराय, बिहार। बेगूसराय में करंट के चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फूल माली वार्ड नंबर 1 की है। मृतक किसान की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पलवल वार्ड नंबर 1 के रहने वाले स्वर्गीय बलदेव यादव का 60 वर्षीय पुत्र रुदल यादव के रूप में की गई। वहीं मृतक के पुत्र राजपति यादव ने बताया कि अपने खेत पर पशु देखने के लिए गया था। और गांव के उप मुखिया के द्वारा बिजली के पोल पर से तार उतार कर खेत में पानी पटाने के लिए मोटर लगाया हुआ था उसी दौरान नंगा तार उस जगह छोड़ दिया।

खेत पर जाने के दौरान नंगा तार में किसान का पैर कट गया। जिससे वह पूरी तरह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए साहेबपुर कमाल पीएचसी लाया तब तक में किसान की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उप मुखिया अनंत सिंह के द्वारा अपने खेत में पानी पटाने के लिए बिजली का तार पोल से चोरी से नीचे बिछाए हुए हैं। और उसी दौरान नंगा तार रखने के दौरान इस तरह की घटना हुई है। वही इस मौत की जानकारी परिजनों ने साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी मौके पर साहेबपुर कमाल थाने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

About Post Author

You may have missed