कोरोना ने दी दस्तक : पटना एम्स में 52 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती, खगौल पीएचसी से भागा कोरोना पॉजिटिव लड़का

पटना। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी पटना में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की दस्तक ने लोगों को भयाक्रांत करने लगा है। बता दे की 2 दिन पूर्व पटना एम्स में भर्ती हुआ 52 साल के एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। पटना एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है। वही उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ से दूर रहने और मास्क लगाने के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की है। वही दूसरी तरफ पटना के खगौल में भी एक कोरोना पीड़ीत मरीज सामने आया है। कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों में कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया है। दरअसल, सोमवार को काफी समय के बाद खगौल पीएचसी के रैपिड एंटीजन टेस्ट में उल्टी-बुखार से पीड़ित 10 वर्षीय एक लड़का कोरोना पॉजिटिव मिला है। कोरोना जांच की रिपोर्ट पाज़िटिव आते ही वह बिना दवा लिए अपना पुर्जा अस्पताल में ही छोड़कर पीएचसी से भाग गया। उसके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ है। गौरतलब हो की पिछले एक महीने से देशभर में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी देखी जा रही है। बिहार में मरीजों का आंकड़ा न के बराबर हो गया था। पिछले दिनों एक-दो मामले सामने आए थे लेकिन अब आंकड़ों में जो तेजी देखी जा रही है, उससे चिंता बढ़ने लगी है ।फिलहाल सिर्फ पटना में कोरोना के 9 मरीज मिले हैं, जिसमें पीएमसीएच के एक डॉक्टर भी शामिल हैं। पटना के संक्रमितों में बाढ़, अथमलगोला, दनियावां, पालीगंज व मारुफगंज समेत अन्य इलाकों के लोग शामिल बताया जा है।

About Post Author

You may have missed