झारखंड सरकार के अधिकारियों पर कोरोना का प्रकोप, अब तक दर्जनभर की हो चुकी मौत

file photo
रांची । कोरोना की दूसरी लहर झारखंड सरकार के अफसर की भी जान ले रही है। अभी तक राज्य प्रशासनिक सेवा समेत दूसरी राजपत्रित सेवाओं के दर्जन भर अधिकारी मौत के आगोश में समा चुके हैं। इनमें राजस्व, निबंधन व भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव रामाशंकर प्रसाद भी शामिल हैं। 18 अप्रैल को राज्य सरकार के कोयला नियंत्रक अशोक तिवारी व जलसंसाधन विभाग के अवर सचिव गजेश्वर महतो की भी कोविड से मौत हो गई।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक विजय पासवान व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान आप्त सचिव अवधेश पासवान की मौत भी कुछ दिनों पहले हुई है। वाणिज्यकर विभाग के राज्य कर उपायुक्त रजनीश समद की भी हाल ही में जान गई है।
पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी की मौत भी कोरोना से हुई है। गढ़वा में रमना प्रखंड के सीओ संजीव भारती व रांची जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रूंगटू लोहरा की मौत के पीछे भी कोरोना ही है। लोहरदगा के जिला खनन पदाधिकारी भोला हरिजन ने भी कोरोना ग्रस्त होकर ही दुनिया से विदा हो गए।
चार विधायक भी पॉजिटिव
झारखंड विधानसभा के चार सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ गए है। ये हैं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, चंदनक्यारी के विधायक अमर बाऊरी, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल और सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो। स्थिति गंभीर होने पर इंद्रजीत महतो को तो इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया गया।
दो सांसद भी संक्रमित
कोरोना की दूसरी लहर में भाजपा के दो सांसद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। इनमें से केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा अब इससे उबर चुके हैं। कोडरमा की भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं।