November 16, 2025

रिम्स से कोरोना संक्रमित का शव गायब, दो दिन से परिजन परेशान पर कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं

रांची । रिम्स से कोरोना संक्रमित का शव गायब हो गया। परिवार के लोग दो दिनों से शव के लिए परेशान हैं लेकिन कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। रांची के कुसुम बिहार मोरहाबादी के रहने वाले 72 वर्षीय साधु शरण ठाकुर कोरोना संक्रमित थे। 15 अप्रैल की रात 10 बजे उन्हें डॉ सीबी शर्मा के यूनिट में भर्ती किया गया था। भर्ती करने के महज दो घंटे के बाद ही उनकी मौत हो गई। इनके परिवार के पांच अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित है। इनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित है। साधी शरण के दामाद सुधीर कुमार दो दिनों से अपने मृत ससुर के शव की तलाश कर रहे हैं, लेकिन शव अब तक नहीं मिला है।

दामाद ने बताया कि शव को लेकर कोई रिम्स का कर्मचारी जिम्मेदारी नहीं ले रहा है। सबने इधर से उधर दौड़ने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि रिम्स के रजिस्टर में मृतक के नाम की इंट्री है, उसके ठीक बगल में लिखा गया है कि मैं अपने मरीज का शव पाया, लेकिन वहां ना तो हस्ताक्षर है और न ही शव प्राप्त करने का समय लिखा हुआ है। ऐसे में शव गया कहां इसकी जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा।

You may have missed