November 16, 2025

बिहार में कोरोना विस्फोट का दौर जारी : बिहार में मिले 6253 नए मामले, पटनावासियों को राहत, लेकिन अन्य जिलों में प्रकोप बढ़ा

पटना। बिहार में कोरोना बेकाबू हो गई है। कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। कई निजी अस्पतालों ने आक्सीजन के अभाव में इलाज करना बंद कर दिया है। जिससे राजधानी पटना में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं राज्य सरकार के लिए यह गंभीर चिंता का विषय है। बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रकोप एक बार फिर काफी तेजी से बढ़ा है। गुरूवार को सूबे में कोरोना के 6133 नए मामले सामने आए थे, वहीं शुक्रवार को रिकार्ड 6253 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।


बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 6253 नए मामले सामने आए हैं। पटना जिला की बात करें तो गुरूवार को 2105 मामले सामने आए हैं, वहीं आज काफी हद तक राहत मिली है। शुक्रवार को पटना जिला में 1364 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पटना के अलावे बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों में भागलपुर में 386, बेगूसराय में 257, सारण में 248, सहरसा में 115, शेखपुरा 32, वैशाली 117, प. चंपारण में 151, पूर्वी चंपारण 144, जहानाबाद 139, लखीसराय 49, मुजफ्फरपुर 393, नालंदा 117, नवादा 100, मुंगेर 173, समस्तीपुर 103, भोजपुर 142, दरभंगा 56, औरंगाबाद 182, अरवल 97, गया में 590, सुपौल 50, सीवान 147, पूर्णिया 137, रोहतास में 169 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के 33465 एक्टिव मामले हैं। वहीं विगत 24 घंटे में 24 घंटे में 1853 मरीज हुए स्वस्थ हुए हैं। वहीं कुल 100404 सैम्पल की जांच हुई है। अबतक कुल 2,72,403 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 88.57 हो गया है।

You may have missed