जनता और प्रशासन के बीच समन्वय के लिए पटना पुलिस का बड़ा कदम, घर घर जाकर लोगों से करेगी बात

पटना। राजधानी में पुलिस और पब्लिक के बीच बढ़ रही दूरी को नजदीक लाने के लिए पटना सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा के द्वारा चलाए जा रहे अभियान को लेकर लोगों की अलग-अलग राय सामने आई है। पेशे से डेंटल डॉक्टर अविनाश देव ने बताया कि पुलिस के घर-घर घूमने से क्या होगा। पुलिस को अपराध कम करने पर ज्यादा जोर देना चहिए। आए दिन किदवईपूरी इलाके में चेन छिनतई होती है। पुलिस पार्क के समीप बैठ कर अपराधियों का इंतजार करती है। ऐसे करेंगे पटना पुलिस लोगों की रक्षा। पुलिस की ओर से सिर्फ खानापूर्ति है यह सब। वहीं, सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा के मुताबिक सभी थानों से पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि लोगों के घर-घर जाकर मकान मालिक और किराएदार का डिटेल जानिए। समस्या को डायरी में नोट करिए। छोटी समस्या हो तो वहीं उसका निदान करना। अगर बड़ा कोई मामला है तो संबंधित थाने को इसकी सूचना दें, ताकि समस्या का निदान ही नहीं। बल्कि जनता और पुलिस की दूरी खत्म हो सके।लोगों का पुलिस पर विश्वास बन सके। इस कदम पर मगध महिला कॉलेज की छात्रा ने पुलिस के इस पहल को बेहतर बताया। लेकिन, पुलिस को एक सुझाव भी दिया कि ये पहल है तो बहुत बढ़िया है। लेकिन, इसको लगातार जारी रखना होगा। लोगों को एक दूसरे के प्रति विश्वास जगाने के लिए खुद भी जागरूक होना जरूरी है। पुलिस के इस पहल के जरिए अच्छे समाज की लोग कल्पना कर सकेंगे, इसलिए पुलिस की ये पहल काफी सराहनीय है।
