यूपी : मोहर्रम के जुलूस के दौरान वाराणसी में जमकर विवाद, हथियारों का भी किया गया इस्तेमाल

यूपी। यूपी के वाराणसी में भारी सतर्कता और सुरक्षा की घेरेबंदी के बाद भी मिर्जामुराद इलाके में मोहर्रम के जुलूस के दौरान बवाल हो गया। बताया जा रहा है की मिर्जामुराद के करधना बाजार में ताजिया ले जाते समय जामुन का पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। वही मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ। बता दे की ईंट-पत्थर के साथ ही हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया। वही इस बवाल में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। वही ताजिया को दौड़कर ले जाने के चक्कर में वह भी क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी पत्थरबाजी होती रही। फिर बाद में अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार जंसा के नईबस्ती से ताजिया के साथ मोहर्रम का जुलूस मिर्जामुराद के करधना बाजार में पहुंचा था। वही ताजिये के लिए खदेरू साव की दुकान के सामने छायादार जामुन के पेड़ को कुछ लोग काटने लगे। वही पेड़ काटने का लोगों ने विरोध किया तो विवाद शुरू हो गया। वहा के लोगों ने कहा कि ताजिया जाने के लिए रास्ता पर्याप्त है। वही विवाद के बीच ही मारपीट शुरू हो गई। विरोध करने वाले दुकानदार को लाठी डंडों से पीट दिया गया। वही खदेरू साव की किराना दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिससे पूरा गांव में अफरातफरी मच गई।

About Post Author

You may have missed