November 14, 2025

PATNA : पटना सिटी के बाईपास में कंटेनर 49 कार्टून अवैध शराब बरामद, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार

पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद भी राजधानी पटना में अवैध शराब का कारोबार धरल्ले से जारी है। ताजा मामला पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कसेरा धर्मकांटा के समीप से एक कंटेनर से 49 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। वही पुलिस ने चालक और खलासी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी हुई है। वही कंटेनर को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जाता है कि दिल्ली से शराब की खेप पटना लाई गई थी। जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिल गई जिसके पुलिस ने कारवाई करते हुए शराब के साथ चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा हैं की फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चालक और खलासी से कड़ी पूछताछ करने में जुट गई है।

You may have missed