PATNA : पालीगंज में रेलवे लाइन निर्माण को लेकर आमरण अनशन शुरू
- रेलवे लाइन निर्माण नही होने पर होगी रेलवे ट्रैक जाम
पटना। बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन निर्माण को लेकर सोमवार को स्थानीय बाजार स्थित बिहटा चौक पर बिहटा औरंगाबाद रेल परियोजना संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। वही, कार्यकर्ताओ का कहना है कि यदि सरकार हमारी मांगे पूरी नही करती है तो मजबूरन हम सभी आगामी दिसम्बर माह में रेलवे ट्रैक को जाम करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, आज से 16 वर्षो पूर्व पालीगंज से होते हुए बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन बिछाई जाने की घोषणा की गई थी। जिसका शिलान्यास वर्ष 2007 में तत्कालिक रेल मंत्री सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पालीगंज खेल मैदान में किया था। तब से आजतक न तो लालू प्रसाद यादव की सपना पूरी हुई और न ही जनता की मांगे पूरी की गई। बाद में बिहटा-औरंगाबाद रेल परियोजना संघर्ष समिति का निर्माण कर कार्यकर्ताओ ने कई बार प्रदर्शन किया। यहां तक कि दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर भी प्रदर्शन किया। कुछ वर्षों पूर्व बिहटा आरा के बीच रेलवे ट्रैक को भी जाम किया गया लेकिन फिर भी इस पर सरकार ध्यान नही दिया। वही आमरण अनशन का नेतृत्व कर रहे बिहटा औरंगाबाद रेल परियोजना संघर्ष समिति के संयोजक चन्दन वर्मा ने बताया कि यह रेल लाइन 4 जिलों को जोड़ती है। जहां से जीते हुए सांसद व जन प्रतिनिधि भी इसपर ध्यान नही दे रहे है। सरकार हम सभी को छलने का कार्य कर रही है। जब आंदोलन तेज की जाती है तो ऊंट के मुँह में जीरा के समान थोड़ी बहुत राशि रेल लाइन निर्माण के नाम पर आबंटन कर दिखावा करती है। लेकिन आज तक इसके निर्माण कार्य मे लागत के अनुरूप राशि आवंटित नही कराया गया। साथ ही इस रेलवे लाइन निर्माण को लेकर सरकार की रवैया उदासीन झलकती है। जिसको लेकर हमसभी कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठे है। यदि हनारी मांगे पूरी नही की गई तो आगामी दिसम्बर माह में हमसभी पुनः रेलवे ट्रैक को जाम करेंगे। वही इस मौके पर चंदन वर्मा, चन्द्रसेन वर्मा, पालीगंज मुखिया संघ के अध्यक्ष आनन्द कुमार यादव, निकेश कुमार, ज्ञानवर्द्धन शर्मा, जय कुमार, ऋचा झां, कामेश्वर यादव, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, अजय कुमार, आरपी यादव व अलख यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।


