संपतचक के इलाही बाग में जमीन पर निर्माण कार्य पर कोर्ट द्वारा रोक के बावजूद हो रहा निर्माण
- पीड़ित ने पुलिस की मिली भगत से निर्माण कार्य होने का लगाया आरोप
- 3 घंटे तक थाना में पीड़ित को पुलिस ने बैठाया उधर दूसरे पक्ष ने 3 घंटे में छत की करवा लिया ढलाई
फुलवारीशरीफ, (अजित)। पटना के संपतचक के इलाहीबाग में एक बड़े भूखंड पर कई लोगों के द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है।बताया जाता है कि इसकी शिकायत करने पहुंचे पीड़ित व्यक्ति को गोपालपुर थाना में पुलिसकर्मियों से बातचीत करने में उलझा कर तीन घंटा तक बैठा रखा और उधर तीन घंटा में अवैध निर्माण कर में छत की ढलाई कर दी गई। अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जाने की शिकायत अब वरीया पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से किए जाने की तैयारी परिवार कर रहा है। इस मामले में संतोष कुमार ने गोपालपुर थाना में आवेदन दिया है कि इस भूखंड पर किसी भी तरह के निर्माण कार्य के लिए कोर्ट से रोक लगाया गया है। उसके बावजूद कुछ लोग वहां निर्माण कार्य करवा रहे हैं। संतोष कुमार का कहना है कि यह जमीन का संपत्ति बंटवारे का विवाद कोर्ट में चल रहा है। इनका कहना है कि उनके सौतेले भाई और चाचा का परिवार मिलकर अवैध तरीके से संपत्ति को बेच दिया। इस मामले में न्यायालय में जल्द ही फैसला आने वाला है जिससे घबराकर यह लोग वहां निर्माण कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने इस मामले में स्थानीय गोपालपुर थाना की मिली भगत का आरोप भी लगाया। संतोष कुमार ने बताया कि मंगलवार को थाना पहुंचे तो 3 घंटा तक गोपालपुर थाना में उन्हें थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने बातों में उलझा कर बैठा रखा और उधर अवैध रूप से निर्माण कार्य छत की ढलाई कर दी गई। इससे स्पष्ट होता है कि अवैध निर्माण कार्य किए जाने में गोपालपुर थाना के थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों की मिली भगत है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि यह सरासर न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है। इस पूरे मामले पर गोपालपुर थाना अध्यक्ष जावेद अहमद खान ने कहा कि दोनों पक्षों का आवेदन आया है। दोनों पक्षों को पटना सदर सीओ के पास भेज दिया गया है। आगे अंचल अधिकारी के आदेश के बाद कार्रवाई होगी। उन्होंने फिलहाल किसी भी पक्ष को वहां निर्माण कार्य करने से मना किया है। जब यह बताया गया कि एक पक्ष को थाना में बैठा कर रखा गया और दूसरे पक्ष को चुपके से उधर निर्माण कार्य करने की आजादी दे दी गई इस सवाल के जवाब पर थाना प्रभारी ने कहां किया मामला अंचल पदाधिकारी के पास गया है उनके आदेश के आलोक में आगे की कार्रवाई होगी।


