बिहार कांग्रेस को दुर्दशा से उबारनें के लिए 3 फरवरी को पटना में जुटेंगे कांग्रेसी, आनंद माधव समेत कई बैठक में लेंगे भाग
पटना। बिहार कांग्रेस को उसकी दुर्दशा से उबारनें के लिये भविष्य की रूपरेखा एवं कार्यक्रम तय करनें हेतु समर्पित कांग्रेसजनों की एक विस्तारित बैठक आगामी 3 फरवरी, 2026 को पूर्वाह्ण 12.30, स्थानीय राधाकृष्ण मैरेज हाल, पश्चमी बोरिंग केनाल रोड बुलाई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य आनन्द माधव ने बताया कि बैठक में कई पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष तथा वरीय राज्य के अधिकारी में नेतागण भाग लेंगे। आनन्द माधव ने बताया कि कुछ वर्तमान जिला अध्यक्षों के भाग लेनें की भी संभावना है। अबतक मिली जानकारी के अनुसार बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख नामों में पूर्व विधान परिषद सदस्य ड़ा अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक क्षत्रपति यादव, बंटी चौधरी, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार राजन, नागेंद्र पासवान विकल, वरीय नेता मधुरेंद्र कुमार सिंह, कैसर खान, प्रद्युम्न राय, प्रद्युम्न यादव, उर्मिला सिन्हा नीलू, रेखा पटेल, यशवंत कुमार चमन, अजय प्रताप सिंह, वसी अख्तर, डिंपल कुमारी, पूर्व जिला अध्यक्ष शौकत अली, सारण, इंदु शेखर पाठक, सिवान, संजीव सिंह, बॉंका, प्रेम राय, कटिहार आदि के शामिल होने की संभावनाएं हैं। इसके साथ ही इस अवसर पर बिहार कांग्रेस खेल विभाग के अध्यक्ष प्रद्युम्न यादव ने भोज का भी आयोजन किया है।


