कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज,मजिस्ट्रेट से बदसलूकी का आरोप

पटना।बिहार विधानसभा के कल द्वितीय चरण के मतदान के दौरान भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा पर एक मजिस्ट्रेट के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।अजीत शर्मा कांग्रेस के विधायक हैं।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मतदान के दौरान तैनात मजिस्ट्रेट भागलपुर विधानसभा के भीखनपुर बूथ का मुआयना कर रहे थे।इस दौरान कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे।विधायक के साथ उनके तकरीबन दो दर्जन लोग थे। विधायक ने गाड़ी में रखी ईवीएम के संबंध में मजिस्ट्रेट से सवाल-जवाब किया।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह ईवीएम रिजर्व रखा गया है।ताकि अगर किसी बूथ पर कोई समस्या है।तो ईवीएम को वहां भेजा जा सके।मजिस्ट्रेट के मुताबिक उसके बाद विधायक जी आग बबूला हो गये तथा बदसलूकी करने लगे।विधायक के समर्थकों पर भी मजिस्ट्रेट के साथ दुर्व्यवहार का आरोप है।इस संबंध में मजिस्ट्रेट के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। इसाफचक थाना ने बताया कि तैनात मजिस्ट्रेट के बयान पर एफआईआर दर्ज कराया गया। उल्लेखनीय है कि कल भागलपुर विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान मजिस्ट्रेट के साथ दुर्व्यवहार की यह घटना घटी है।हालांकि इस संबंध में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा से उनका पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया।लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका।

About Post Author

You may have missed