ईडी की जांच के विरोध में पटना की सड़कों पर उतरी कांग्रेस, राजभवन के बाहर किया प्रदर्शन

पटना। राहुल गांधी से ईडी की जांच के विरोध में कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ता पटना में राजभवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले ईडी कार्यालय में भी धरने पर बैठे थे। गुरुवार कांग्रेस कल विधायक सहित अन्य नेता कार्यकर्ता राजभवन के बाहर पहुंचे और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा विधायक दल के नेता अजीत शर्मा सहित कांग्रेस के कई विधायक राज भवन के बाहर पहुंचे।
मदन मोहन झा बोले- यह देश की आजादी पर संकट
वही इस संबध में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि पूरे देश में आजादी खतरे में है। नरेंद्र मोदी सरकार की मनमानी चरम पर है। मोदी सरकार दमन करने में लगी हुई है। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ईडी जैसी संस्थाओं का उपयोग अपनी ताकत दिखाने में कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दे की नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी पिछले 3 दिनों से पूछताछ कर रही है इसके विरोध में विहार कांग्रेस का प्रदर्शन प्रतिदिन हो रहा है।

About Post Author

You may have missed