December 6, 2025

बिहार MLC चुनावो पर राजद से मुलाकात करेगी कांग्रेस, अजीत शर्मा बोले- जल्द होगी दिल्ली में लालू यादव से मुलाकात

पटना। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि हम महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के लिए जल्द ही दिल्ली जाएंगे। वहां कांग्रेस आलाकमान सहित राजद नेता लालू प्रसाद से भी मुलाकात करेंगे। लालू के साथ बैठकर यह तय किया जाएगा कि 24 में से कितनी सीटों पर राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां चुनाव लडे़ंगी।

माना जा रहा हैं की कांग्रेस 7 सीटों की मांग कर रही और राजद उस पर कोई जवाब नहीं दे रही है। कांग्रेस 4 पर भी मान सकती है। लेकिन राजद ने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि चार सीट भी कांग्रेस को दी जाए या नहीं। अब लालू यादव से कांग्रेस नेताओं की मुलाकात के बाद ही महागठबंधन की स्थिति तय हो पाएगी।

You may have missed