January 24, 2026

बिग ब्रेकिंग-कांग्रेस से तारिक अनवर जाएंगे विधान परिषद,नाम हो गया फाइनल,कल करेंगे नामांकन

पटना।बिहार विधान परिषद के सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी आज उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया।बिहार प्रदेश कांग्रेस की ओर से विधान परिषद में पूर्व सांसद तारिक अनवर जाएंगे।तारिक अनवर इसके पूर्व कटिहार से सांसद थे, जो पिछले लोकसभा चुनाव में चुनाव हार गए हैं।पार्टी के आलाकमान ने यह फैसला ले लिया है।इस संबंध में बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी डॉ शक्ति सिंह गोहिल तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महासचिव मुकुल वासनिक ने पुष्टि भी कर दी है। उल्लेखनीय है कि बिहार विधान परिषद में कांग्रेस के तरफ से एक सदस्य का जाना तय था।ऐसे में बिहार प्रदेश कांग्रेस में विधान परिषद की 1 सीट के लिए जबरदस्त मारामारी मची हुई थी।नामों की लंबी फेहरिस्त थी,मगर आलाकमान ने पूर्व सांसद तारीक अनवर के नाम पर अपनी मुहर लगाई।

You may have missed