बिहार बंद के दौरान मीडिया कर्मियों से मारपीट के आरोपी कांग्रेस नेता आशुतोष शर्मा गिरफ्तार।

पटना।विगत 21 दिसंबर को बिहार बंद के दौरान मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट की घटना के आरोपी कांग्रेस नेता आशुतोष शर्मा को पुलिस ने अंततः गिरफ्तार कर ही लिया। कांग्रेस नेता आशुतोष शर्मा पर बिहार बंद के दौरान पत्रकारों के साथ मारपीट करने का आरोप है।सीसीटीवी फुटेज का आधार पर पुलिस आशुतोष शर्मा की तलाश कर रही थी। ज्ञातव्य हो कि गत 21 दिसंबर को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बिहार बंद का आवाहन किया गया था।जिसमें कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां भी शरीफ हुई थी।इस दौरान डाक बंगला चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक जत्थे के साथ चल रहे आशुतोष शर्मा ने एक टीवी चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट की थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को आशुतोष शर्मा की तलाश थी।गत शनिवार 21 दिसम्बर को बंद समर्थकों ने पुलिसवालों और मीडियाकर्मियों को भी अपना निशाना बनाया था। इस दौरान उन्होंने प्राइवेट न्यूज़ चैनल और अख़बार के पत्रकारों और फोटोग्राफर को जमकर पीटा था।इतना ही नहीं बंद समर्थकों ने कई मीडिया कर्मियों के कैमरे, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी तोड़ दिए थे। उपद्रवियों ने पटना में दैनिक जागरण के फोटोग्राफर दिनेश कुमार को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया था।जिससे वह बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े थे।फोटोग्राफर मोहन शर्मा, रिपब्लिक टीवी के बिहार रीजनल एडिटर प्रकाश सिंह, रिपब्ल्कि भारत के वीडियो जर्नलिस्ट सूरज को भी उत्पात मचाने वालों ने निशाना बनाया था।पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रकाश सिंह के साथ बंद समर्थकों ने धक्का-मुक्की की थी।जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस नेता आशुतोष शर्मा का हाथ था। एबीपी के वीडियो जर्नलिस्ट रंजीत कुमार के साथ भी डाकबंगला चौराहे पर ही मारपीट हुई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस लगातार करवाई में जुटी अंततः पुलिस ने आशुतोष को गिरफ्तार कर ही लिया।

You may have missed