पटना डीएम से मिले कांग्रेस नेता, विभिन्न मांगों का सौंपा ज्ञापन

पटना। बिहार कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, विक्रम विधायक सिद्धार्थ सिंह एवं पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष शर्मा ने पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को व्यक्तिगत रूप से मिलकर विभिन्न मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा, जिसमें विक्रम प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश शर्मा और गुड्डू को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रताड़ना, जिले में भीषण सुखाड़ की स्थिति, पेयजल की गंभीर समस्या, 1000 नलकूपों की मांग से संबंधित जिलाधिकारी से विशेष वार्ता की गयी।
डॉ. झा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रताड़ना पर आपत्ति दर्ज करते हुए गंभीर चिंता प्रकट की, वहीं विक्रम के विधायक सिद्धार्थ सिंह ने प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर घोर आपत्ति दर्ज करते हुए डीएम से कहा कि अविलंब इस केस की समीक्षा की जाए तथा गंभीर आरोपों से बरी किया जाए अन्यथा हम आंदोलन करने पर विवश होंगे। विधायक ने क्षेत्र में गंभीर पेयजल की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए अविलंब एक टीम गठित कर क्षेत्र की स्थिति को देखने का आग्रह किया तथा पटना जिला को एक सुखाड़ क्षेत्र घोषित करते हुए विशेष अनुदान की मांग की। वहीं डॉ. आशुतोष शर्मा ने क्षेत्र में अविलंब 1000 नलकूपों की व्यवस्था करने की मांग की, क्योंकि वर्तमान में नल जल की स्थिति काफी खराब है, नलकूपों के कमी के कारण लोगों को पानी की भीषण संकट से जूझना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने इन बातों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है।

About Post Author

You may have missed