PATNA : दुल्हीन बाजार में बोर्ड परीक्षा के पूर्व जाँच परीक्षा का किया गया आयोजन

पालीगंज, (वेद प्रकाश)। दुल्हिन बाजार/ आगामी मैट्रिक-इंटर परीक्षा के पूर्व स्थानीय बाजार स्थित राम लखन सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को माध्यमिक कोचिंग सेंटर सह गर्ल्स कोचिंग सेंटर की ओर से छात्र छात्राओं के लिए जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार जाँच परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र से जुड़े दसवीं कक्षा से दो सौ सोलह और इंटर संकाय से दो सौ पचप्पन छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। संस्थान के सचिव अंगद कुमार ने बताया की इस जाँच परीक्षा का मुख्य उद्देश्य पढ़ने वाले कमजोर बच्चे को जाँच परीक्षा के बाद बचे तीन महीनो में स्पेशल बैच चलाकर टॉपिक वाइज अध्ययन कर बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार करना है। वही संस्थान के प्रिंसिपल सतीश कुमार के द्वारा यह जाँच परीक्षा का आयोजन बोर्ड परीक्षा पूर्व प्रत्येक वर्ष लिया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में अव्वल नम्बर से सफलता प्राप्त कर सके। इस दौरान मौके पर मौजूद दुल्हीन बाजार थानाध्यक्ष मनोज कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही बच्चों के मार्गदर्शक के रूप में संस्थान के संस्थापक संजीत कुमार, प्रबंधक विनय प्रसाद, सचिव अंगद कुमार, संतोष कुमार, विक्की कुमार, मनीष कुमार, अरुण सिन्हा, शारदा वर्मा, शिक्षिका किरण सिंह, अंकाक्षा कुमारी, पिंकी कुमारी व रानी प्रवीण सहित अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed