पुरस्कार वितरण समारोह के साथ बिहार डिजीपेक्स-2022 का समापन : राज्य के सभी जिलों के छात्र-छात्राओं का फिलैटेली के प्रति दिखा उत्साह

पटना। बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार डिजीपेक्स-2022 का आयोजन 24 से 27 फरवरी तक किया गया, जिसका थीम इंडिया रिच कल्चरल हेरिटेज था। इस चार दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल फागू चौहान ने किया था। रविवार को अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ इस समारोह का समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जे. चारुकेसी, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, पश्चिम बंगाल, बिहार एवं झारखंड परिमंडल तथा विशिष्ट अतिथि एमई हक, सेवानिवृत मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, बिहार परिमंडल, राज कुमार नाहर, हेड आफ प्रोग्राम, दूरदर्शन केंद्र एवं परिमल सिन्हा, उपनिदेशक (प्रशासन), एम्स पटना मौजूद थे।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख अतिथि के द्वारा शराबबंदी पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया, साथ ही गंडक नदी के घड़ियाल तथा उल्लू पर आडियो पोस्टकार्ड का भी अनावरण किया गया, जिसमें एक विशेष क्यूआर कोड का प्रावधान किया गया, जिसे स्कैन करने पर इन जीवों की मधुर आवाज सुनाई देती है।


बिहार डिजीपेक्स-2022 के अंतर्गत बिहार डाक परिमंडल के 25 मंडलों के 125 विद्यालयों में पत्र लेखन एवं स्टाम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इन सभी 25 डाक मंडलों से पत्र लेखन एवं स्टाम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिता में एक-एक उत्कृष्ट विद्यार्थियों का चयन किया गया तथा इनमें से प्रथम तीन को समापन समारोह में उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं प्रदर्शनी में भाग लेने वाले फिलैटेलिस्टों को भी मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें प्रतियोगी वर्ग में प्रदीप कुमार मलिक एवं कार्तिक जैन को गोल्ड मेडल, सुरभि सिंह को सिल्वर मेडल तथा जूही झा एवं अलोक कुमार को ब्रौंज मेडल से नवाजा गया। प्रदर्शनी के दौरान बाल पुरस्कार से सम्मानित धीरज कुमार, पटना के बबीता देवी को स्वछता में अनुकरणीय कार्य हेतु एवं सुश्री तनु प्रिया को महिला सशक्तिकरण पर विशेष आवरण के प्रारूप बनाने के लिए सम्मानित किया गया।

About Post Author

You may have missed