अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर, पीएम को अनपढ़ कहने से जुड़ा है मामला

पटना। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। उनके खिलाफ पटना सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर की गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनपढ़ कहने पर पटना के वकील रवि भूषण प्रसाद वर्मा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परिवाद दायर की है। केजरीवाल के ट्वीट के बाद अधिवक्ता ने पटना में केस दर्ज कराया है। दो हजार के नोट को बंद करने के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा। अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा। इसीलिए हम कहते हैं, पीएम पढ़ा लिखा होना चाहिए। एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है। उसे समझ आता नहीं है। भुगतना जनता को पड़ता है। केजरीवाल के इस बयान से आहत होकर पटना के अधिवक्ता के उनके खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है। ऐसे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है। इससे पहले 2016 में भी इन्होंने नोटबंदी का विरोध किया था और नोटबंदी के फैसले को वापस लेने की मांग की थी। उस वक्त भी उन्होंने इस फैसले को गलत बताया था और आज जब दो हजार का नोट प्रचलन से बाहर किया गया तब भी वे इसे गलत ठहरा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed