PATNA : राजीव नगर में कंपटीशन का छात्र साइबर ठगी का शिकार, छह हजार लोन के बदले अपराधियों ने लिए 28 हजार

पटना। बिहार में इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। आजकल शातिर साइबर अपराधी पलक झपकते हमारे बैंक अकाउंट को खाली कर हमें कंगाल बनाने का काम कर रहे हैं। वही इस संबंध में अब बिहार पुलिस के साथ-साथ आईटी सेल भी लगातार इन मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है फिर भी प्रदेश में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला राजधानी पटना के राजीव नगर से सामने आया है। यहाँ राजीव नगर थाना के रोड नंबर चार के रहने वाले सीमांत कुमार ठगी के शिकार हो गए, जिसके बाद उन्होंने ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित सीमांत कंपटीशन की तैयारी करता है। सीमांत ने पुलिस को बताया कि छह हजार लोन के बाद साइबर अपराधी मुझसे 28 हजार रुपए अब तक वसूल चुका है। लेकिन इन अपराधियों का अब भी मन नहीं भरा है।

वही सीमांत का कहना है कि वे एक स्टूडेंट हूं और अपराधियों को देने के लिए उसके पास पैसे नहीं है। हैरानी की बात ये भी है कि इतने पैसे वसूलने के बाद भी ये अपराधी सीमांत और उसके परिजनों के साथ गाली गलौज कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम करने की भी धमकी दी जा रही है। सीमांत ने पुलिस को बताया कि साइबर शातिर और पैसे मांग रहे हैं। मेरे परिजनों को भी फोन किया जा रहा है और बदनाम करने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने ऐसे दस नंबरों पर एफआईआर की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

About Post Author

You may have missed