January 27, 2026

छठ खत्म होते ही प्रवासियों में लगी बिहार छोड़ने की होड़, ट्रेनों का टिकट मिलना हो रहा मुश्किल

पटना। छठ खत्म होने के साथ बस और ट्रेनों में लौटने वालों की भीड़ शुरू हो गई है। पटना जंक्शन पर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भीड़ सबसे अधिक दिखी। मगध, श्रमजीवी, संपूर्ण क्रांति जैसे ट्रेनों के जाने के समय में प्लेटफॉर्म भरा दिखा। जनरल बोगी में तो इतनी भीड़ दिखी कि गेट तक लोग भरे हुए थे और भीतर जाने की भी जगह नजर नहीं आ रही थी। जो लोग भीतर घुस चुके थे उनके लिए टॉयलेट आना-जाना भी संभव नहीं था और पूरा पैसेज भरा हुआ था। यात्रियों ने बताया कि कई दिनों से तत्काल टिकट के लिए कोशिश कर रहे थे मगर नहीं मिली। स्पेशल ट्रेनों में भी सीट फूल है। वही विभिन्न जिलों से पटना आने वाले बसों में भी भीड़ दिखी। हालांकि यह उतनी नहीं थी कि लोगों को सीट मिलने में दिक्कत हो। पूरी रात छठ घाट पर बिताने और सुबह सुबह अर्घ्य देने में व्यस्ता के कारण अधिकतर लोग थक गये थे। इसके कारण सोमवार को कम ही लोगों ने यात्राएं की
एयरपोर्ट पर दिखी जाने वालों की भीड़
पटना एयरपोर्ट पर भी जाने वालों की भीड़ दिखी। बिहार से बाहर काम करने वाले अधिकतर लोगों के दफ्तर सोमवार से खुल चुके थे। लिहाजा जिनके पास भी छुट्टी की कमी थी, उन्होंने थकान के बावजूद भी सोमवार को ही वापसी की यात्रा की। वापसी का विमान टिकट भी मंगलवार और अन्य दिनों की तुलना में सोमवार को कुछ कम था, जो यात्रा की एक वजह रही।

You may have missed