December 4, 2025

पटना में पढ़ाई के दबाव में आकर नाबालिक छात्रा ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान

पटना। राजधानी पटना में पढ़ाई के प्रेशर में नाबालिग छात्र ने बुधवार देर रात गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित पन्नालाल लेन लोहानीपुर की है। मृतक की पहचान सौरभ सिंह, पुत्र संतोष कुमार सिंह(16) के तौर पर हुई है। पिता संतोष सिंह ने बताया कि घर के चौथे फ्लोर पर पाइप से सौरभ को लटकता देख आनन-फानन में इलाज के लिए उसे लेकर पीएमसीएच लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। संतोष कुमार सिंह पीएमसीएच टीओपी में अपना बयान दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि सौरभ पढ़ाई को लेकर अक्सर तनाव में रहता था। ​​​​इस संबंध में कदमकुआं पुलिस का कहना है कि बयान के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।

You may have missed