औरंगाबाद में राजद के ऑफिस में चुनाव आयोग की छापेमारी, आचार संहिता के तहत हुई कार्रवाई

औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर प्रचार -प्रसार का आज अंतिम दिन हैं। ऐसे में चुनाव आयोग से लेकर पुलिस प्रसाशन की टीम काफी मुश्तैद नजर आ रही है। चुनाव आयोग की फॉलिंग टीम जगह -जगह शक और गुप्त सुचना के आधार छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा हैं की औरंगाबाद में चुनाव से जुड़े फ्लाइंग स्क्वाड एंड सर्विलांस की टीम ने आरजेडी प्रत्याशी अभय कुशवाहा के चुनावी कार्यालय पर छापेमारी की। नगर थाना क्षेत्र के फार्म स्थित मधुरम होटल में टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से लगभग 5 घंटे तक छापे की कार्रवाई की। हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक वहां से मात्र 50 हजार रुपए नगद तथा कुछ प्रचार सामग्रियों की ही बरामदगी की गई है। इस दौरान टीम को आरजेडी कार्यकर्ताओं का भारी आक्रोश झेलना पड़ा। राजद के लोग इसे विपक्षी कैंडिडेट के इशारे पर की गई कार्रवाई करार दे रहे हैं। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने इसे एफएसटी यानी फ्लाइंग स्क्वायड टीम नहीं बल्कि इसे जिला प्रशासन की कार्रवाई बताते हुए इसके खिलाफ जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। कार्यालय के बाहर विरोध में प्रदर्शन कर रहे आरजेडी कार्यकर्ताओं ने इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई बताई। राजद कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने तथा वोटरों के बीच भय पैदा करने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता इस तरह की कार्रवाई से घबराने वाले नहीं हैं। उन सबों ने कहा कि इसका नतीजा विरोधियों को भुगतना पड़ेगा। छापेमारी टीम का सहयोग कर रहे सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि चुनाव से जुड़े फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने यह कार्रवाई की है। टीम को मिली किसी सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को किए जाने की बात उन्होंने कही। उन्होंने बताया कि जब्ती सूची बनाकर टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गौरतलब है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गलत एक्टिविटी पर नियंत्रण रखने तथा उन गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया जाता है। इस मामले में प्रत्याशी अभय कुशवाहा का पक्ष नहीं मिल सका है।

About Post Author