November 18, 2025

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपयों की हुई कटौती, जानिए कहां कितने में मिलेगा सिलेंडर

पटना। देश में तेल कंपनियों ने 1 अगस्त 2022, सोमवार को उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत देते हुए 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी कर दी है। गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में आज 36 रुपये की कटौती की है। गैस सिलेंडर के कम हुए दाम आज से ही लागू हो गए हैं। चलिए जानते हैं दिल्ली सहित तमाम राज्यों में आज कमर्शियल गैस सिलेंडर कितना सस्ता हो गया है। दिल्ली-दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती हुई है जिसके बाद अब कीमत 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। इसके पहले दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 2012.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे।

वही बिहार की राजधानी पटना में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज से 2227.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। इसके साथ-साथ राजस्थान के जयपुर मे कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत 2002.00 रुपये है। जबकि मुंबई में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती के बाद ये 1936.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। वही रांची मे कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत 2149.50 रुपये है। साथ ही छत्तीसगढ़ में 2181 तो भोपाल में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1985.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं।

You may have missed