जून के पहले दिन सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर, देश में बदल जाएंगे ये नियम

पटना। एक जून 2023 को आम जनता की जेब के लिए राहत भरी खबर आई है। गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 83.50 रुपये की कटौती की है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है। आपको बता दें कि गैस कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम तय करती है। इससे पहले 1 मई 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 172 रुपये की कटौती की गई थी। भारत में पेट्रोलियम और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कम करने से दिल्ली, मुबंई कोलकाता और चेन्नई समेत देश के कई हिस्सों में सिलेंडर सस्ता मिलेगा। दिल्ली में अब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1773 रुपए का मिलेगा। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1103 रुपए हैं। कोलकाता में 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 1875.50 रुपए में, मुबंई में ये सिलेंडर 1725 रुपए और चेन्नई में इसकी कीमत अब 1973 रुपए होगी। वहीं, पटना में घरेलू गैस की कीमत 1201 रुपए, कन्याकुमारी में 1187 रुपए, अंडमान 1179 रुपए, रांची 1160.50 रुपए, देहरादून में 1122 रुपए, चेन्नई 1118.50 रुपए, आगरा 1115.50 प्रति सिलेंडर बिक रहा है। मई माह से पहले अप्रैल महीने में भी कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी हुई थी। 1 अप्रैल को इसके दाम में 92 रुपये की कटौती हुई थी। विदित हो कि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम हर महीने बदलते रहते हैं। वहीं, अप्रैल माह से पहले मार्च महीने में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपये बढ़ा दिए गए थे।
देश में आज से बदल जाएंगे ये नियम
देश में आज यानी एक जून 2023 से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। एलपीजी गैस प्राइस से लेकर बैंकिंग नियमों और अन्य नियम बदलने जा रहे हैं। वहीं ​इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में भी बदलाव होने वाला है। इन सबका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा।
आरबीआई का विशेष अभियान
1 जून से भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से सभी बैंकों में विशेष अभियान चलाने की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान का नाम 100 दिन 100 भुगतान है, जिसके तहत बैंकों में अनक्लेम्ड राशि की पहचान करके उसके सही हकदार को दिया जाएगा।
इलेक्ट्रिक वाहन होंगे महंगे
आज से इलेक्ट्रिक वाहन महंगे होने वाले हैं। सरकार की ओर से जारी किए नोटिस के मुताबिक, दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी को 15 हजार रुपये से घटाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है। इसका मतलब है कि दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना 25 हजार रुपये तक महंगा हो सकता है।
12 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगर आपको बैंक में कुछ काम है तो बता दें कि इस महीने 12 दिनों के लिए ​बैंक बंद रहने वाले हैं। 2000 हजार रुपये का नोट बदलने बैंक जाना है तो आपको छुट्टियों की लिस्ट चेक करके ही जाना चाहिए। हालांकि आरबीआई ने 30 सितंबर तक नोटों को जमा कराने का समय दिया है।

About Post Author

You may have missed