सीएम नीतीश के बयान को राजनीति रंग देने के फिराक में भाजपा : लेसी सिंह

पटना। सीएम नीतीश द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पर दिए बयान पर सियासत गरमा गई है। उनके दिए बयान से देशभर में बवाल मचा हुआ है। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बाद नीतीश के बचाव में JDU कोटे से मंत्री लेसी सिंह भी कूद पड़ीं हैं। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने माफी मांग ली है। इसे तूल देना सही नहीं है। जब मुख्यमंत्री ने अपनी बात रख दी है तो इस पर कुछ बोलना हम लोगों के लिए भी सही नहीं है।
जदयू मंत्री लेसी ने सीएम का किया बचाव
जदयू मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि बिहार में जिस प्रकार से जातीय गणना व सर्वे रिपोर्ट तैयार करवाया गया है। आरक्षण को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उससे भाजपा परेशान है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना मतलब मामले को तूल देने में लगी है। क्योंकि आरक्षण बढ़ाने के फैसले से भाजपा के केंद्र से लेकर बिहार के नेता बेचैन हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को लेकर आज पहले सदन के बाहर पत्रकारों के समक्ष माफी मांगी, फिर सदन के अंदर ही माफी मांगी है। उन्होंने आगे कहा की कहा कि बीजेपी नीतीश के जनकल्याण योजना व आरक्षण को बढ़ाने के फैसले से भाजपा बौखला गई है। बड़ी बात कल सदन में पिछड़ों अति पिछड़े दलित के आरक्षण को बढ़ाएं जाने की बात पर उन्हें बेचैनी हो गई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जब दोनों सदन में जाकर मांफी मांग ली है। उसके बाद भी भाजपा द्वारा इस्तीफे की मांग करना कहीं से भी उचित नहीं है। बीजेपी इसे राजनीति रंग देने के फिराक में है। जो कहीं से भी उचित नहीं है।

About Post Author

You may have missed