सुपौल में दो बाइक की टक्कर से भीषण हादसा; छात्र की मौत, तीन घायल

मृत युवक की फाइल फोटो

सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत एनएच-327ई पर हाईस्कूल के पास मंगलवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें इंटर की टेस्ट परीक्षा देकर घर लौट रहे एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया और अन्य सभी को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मृतक छात्र की पहचान जिले के जदिया थाना क्षेत्र के अनन्तपुर चौक वार्ड-9 निवासी मनोज यादव के पुत्र 18 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। जख्मी छात्र जदिया वार्ड-13 निवासी 18 वर्षीय गोलू कुमार, जदिया वार्ड-10 निवासी 18 वर्षीय रौशन कुमार, 18 वर्षीय ओम कुमार है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मृतक छात्र मधेपुरा जिले के कुमारखंड हाईस्कूल से इंटर की टेस्ट परीक्षा देकर सुपौल जिले के जदिया हाईस्कूल के समीप गए थे। जदिया हाईस्कूल से परीक्षा देकर दो बाइक सवार छात्र जैसे मुख्यमार्ग पर पहुंचे कि एक बाकी से बचाने में दूसरे बाइक से टक्कर हो गई। मृतक के परिजनों ने कहा कि राहुल कुमार दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। जदिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी है जो इलाजरत है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

 

About Post Author

You may have missed