November 20, 2025

PATNA : मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 3 दिनों में बढ़ेगी ठंड, नए साल में चलेगी शीतलहर

पटना। राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य सभी जिलों में अब ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बता दें कि अब पछुआ पवन के साथ साथ सुबह और शाम लोगों को ठंड के साथ कल कमी का एहसास होने लगा है। इसी बीच आने वाले समय में बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने जा रही है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अपना ताजा अनुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो दिसंबर के तीसरे सप्ताह 21 दिसंबर से बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसके साथ-साथ नए साल में लोगों को शुरुआत से ही शीतलहर का सामना करना पड़ेगा। बिहार मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा है कि पिछले 4 दिनों में जिस तरह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है ऐसे में ठंड में तेजी से वृद्धि होने वाली है।

जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 5 दिनों में बिहार में तापमान में भारी गिरावट देखी जाएगी। इसके साथ साथ मौसम विभाग के ताजा आंकड़े के अनुसार राज्य के 11 शहरों में तापमान में काफी कमी आई है। जिसके बाद बिहार में मौसम में बदलाव देखने के लिए मिला है। खबरों की माने तो बिहार के गया सबसे काम तापमान दर्ज किया गया जहाँ पर 0.5 डिग्री, औरंगाबाद में 0.5, पूर्वी चंपारण में 2.8, सुपौल में 0.4 डिग्री, तापमान में गिरावट आई है। ज्यादातर शहरों का पारा 10 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। जिसमें पटना का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, इसके साथ साथ समेत कई जिलों में 10 डिग्री और उसके आसपास तापमान रह रहा है।

वही मौसम विभाग की मानें तो रात के तापमान में भी बदलाव होने लगी है और तापमान 2 से 3 डिग्री नीचे रह रहा है। यही वजह है कि गुरुवार को गया में सबसे अधिक ठंड का एहसास हुआ, जहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री तक पहुंच गया है. जबकि पूर्वानुमान यह भी है कि अगले 4 दिनों में आकाश में घने कोहरे के भी कहर देखने को मिल सकता है।

You may have missed