पटना समेत राज्य के कई जिलों में शीतलहर का कहर जारी, न्यूनतम तापमान बढ़ने से मिलेगी राहत

पटना। प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड जारी है तो कई जगहों पर शीतलहर का प्रकोप है। मंगलवार को पटना समेत कई जिलों में दिन में धूप से राहत मिली है। पटना में दिन में धूप निकलने से एक तरफ जहां राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर शाम होते ही कनकनी से लोग परेशान हो गए। पटना में भी कड़ाके की ठंड जारी है। मंगलवार को राजधानी पटना के अधिकतम तापमान में भी चार डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई और 16.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक पहुंच गया। पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो गुरुवार से बिहार के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि होगी। न्यूनतम पारा के बढ़ने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। बुधवार को बिहार के सभी जिलों में कोहरा छाया रहा। भागलपुर, मोतिहारी, छपरा और फारबिसगंज में शीतदिवस की स्थिति बनी रही। कोहरा का असर ट्रेन और विमान पर भी हुआ। कई ट्रेनें लेट हईं तो कुछ कैंसिल भी हो गईं। फ्लाइट्स की स्थिति भी अभी बुरी है। तेजस राजधानी जैसी ट्रेनें भी 15 घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं।

About Post Author

You may have missed