December 8, 2025

PATNA : पटना में पेट्रोल पंप से CNG गैस लीक से मचा हडकंप, जानिए पूरा मामला

पटना। बिहार की राजधानी पटना के पेट्रोल पंप पर सीएनजी रिसाव से हड़कंप मच गया। घर छोड़कर लोग भागने लगे और पटना के पेट्रोल पंप से CNG गैस लीक होते ही चारों तरफ अंधेरा छा गया। यह घटना दीदारगंज थाना अंतर्गत धर्मशाला के समीप कुमार पेट्रोल पंप पर हुई है। बुधवार की सुबह सीएनजी पाइप लाइन में रिसाव से हड़कंप मच गया। सीएनजी पाइप लाइन में रिसाव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप परिसर तथा आसपास के इलाकों से वाहनों को एहतियात के तौर पर हटा दिया। पेट्रोल पंप के आसपास से लोगों को खाली कराया गया। इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार आधा घंटे के अंदर लीकेज को ठीक कर लिया गया हैं। पटना के पेट्रोल पंप पर सीएनजी रिसाव की सूचना मिलते ही बाईपास थाना पुलिस और पटना सिटी फायर स्टेशन से अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। पेट्रोल पंप प्रबंधक के मुताबिक पाइप से गैस के रिसाव को रोकने के लिए तत्काल इंजीनियर को बुलाया गया। आधे घंटे के अंदर इंजीनियर ने पाइप का लीकेज ठीक कर गैस का रिसाव रोक दिया। सीएनजी रिसाव की सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसर अजय कुमार शर्मा ने बताया कि रिसाव हल्का था जिसे इंजीनियर ने ठीक कर दिया हैं।

You may have missed