PATNA : CM नीतीश ने ईद पर विभिन्न जगहों का किया भ्रमण, लोगों से मुलाकात कर दी बधाई एवं शुभकामनाएं

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ईद-उल-फितर के अवसर पर खानकाह- मुजीबिया फुलवारीशरीफ जाकर वहां के सज्जादा नशीं हजरत सैयद शाह आयतुल्ला कादरी से मुलाकात कर उनकी दुआएं ली। इसके पश्चात मुख्यमंत्री इमारत-ए-शरिया, फुलवारीशरीफ जाकर वहां के नायब अमीर-ए-शरीयत शमशाद रहमानी, कार्यकारी सचिव मौलाना शिब्ली कासमी सहित अन्य लोगों को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुल्तानगंज स्थित एदार-ए-शरिया पहुंचकर वहां के सदस्य डॉ. फरीद अमानुल्लाह, डॉ. अहमद रजा एवं विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी से मुलाकात कर ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। एदार-ए-शरिया के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और राज्य की तरक्की के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें आभार पत्र भी सौंपा।


इसके पश्चात मुख्यमंत्री मित्तन घाट, पटना सिटी स्थित खानकाह-ए-मुनएमिय पहुंचकर वहां के सज्जादा नशीं सैयद शाह शमीमुद्दीन अहमद मुनअमी के साथ मिलकर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की दुआ की। फिर मुख्यमंत्री तकिया शरीफ, मित्तन घाट, पटना सिटी स्थित खानकाह बारगाहे इश्क पहुंचकर वहां के सज्जादा नशीं श्री आमिर जावेद सहित अन्य लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री फारूकी तंजीम के संपादक एमए जफर के आवास, एक्जिविशन रोड स्थित डॉ. अहमद अब्दुल हई के आवास, आशियाना दीघा स्थित डॉ. मो. ग्यासुद्दीन रई साहब के आवास एवं दानापुर छावनी स्थित हाजी मोहम्मद इलियास उर्फ सोनू बाबू के आवास पर जाकर ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

About Post Author

You may have missed