लालू यादव ने सजा पर CM ने दी प्रतिक्रिया, बोले- हम न केस किये थे और न कराये थे, उनके साथी ही केस करने वाले है

पटना। सीबीआई के विशेष अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि विशेष अदालत ने शनिवार को निर्देश दिया कि 15 फरवरी को दोषी करार दिये गये 41 आरोपियों में से अदालत में पेश हुए 38 दोषियों को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सजा सुनायी। उन्होंने कहा कि तीन अन्य दोषी 15 फरवरी को अदालत में उपस्थित नहीं हो सके थे, जिसके चलते अदालत ने तीनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार के बाद मीडिया से बात की। सीएम नीतीश ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद पर पहले आरोप लगे तो कुर्सी से हटना पड़ा। फिर उन्होंने अपनी पत्नी को बिठा दिया। मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद की सजा पर कहा कि हम न केस किये थे और न कराये थे। आज जो लोग उनके साथ हैं वो ही केस कराने वाले लोग हैं। केस करते समय वो लोग हमारे पास भी आये थे। हमने कहा था न-न हम केस में नहीं पड़ते हैं।

बिना नाम लिए CM नीतीश ने शिवानंद तिवारी पर बोला हमला

नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये शिवानंद तिवारी पर हमला बोला और कहा कि एक आदमी हैं जो आज कल वहीं हैं। केस कराने वाले लोग उन्हीं के तरफ हैं। लालू प्रसाद को सजा हुई है तो उसके बारे में हमें कुछ नहीं कहना है। हम न केस किये थे न कुछ किये थे। जो केस किये थे उन्हीं से पूछिए। कोर्ट में ट्रायल हुआ सजा हुआ। वैसे वे ऊपरी अदालत में जा सकते हैं। लालू यादव के अलावा अजीत कुमार को 4 साल की सजा, 2 लाख जुर्माना, बिरसा उरांव को 4 साल की सजा, 3 लाख रूपया जुर्माना, मोहम्मद शाहिद को 5 साल की सजा और डेढ़ करोड़ जुर्माना लगा है। महिंदर सिंह बेदी 4 साल की सजा और 1 करोड़ का जुर्माना, उमेश दुबे 4 साल की सजा, सतेंद्र कुमार मेहरा 4 साल और राजेश मेहरा 4 साल की सजा मिली है।

You may have missed