प्रशांत किशोर के हमले पर सीएम नीतीश का जबाब : बोले- किसी के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता, सच क्या है यह सबको पता है

पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कहा कि पिछले 30 सालों से बिहार में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार का राज रहा है। लेकिन इन वर्षों में बिहार नहीं बदला है। आज भी बिहार देश में सबसे पिछड़ा राज्य बना हुआ है। प्रशांत किशोर के आरोपों पर अब मुख्यमंत्री नीतीस कुमार ने पलटवार किया है। सीएम ने पीके को जवाब देते हुए कहा कि किसी के बोलने से हमे फर्क नहीं पड़ता है। सच क्या है यह मीडिया को भी पता है। प्रशांत किशोर के आरोपों पर सीएम नीतीश ने कहा की कौन क्या बोलता है इसका महत्व नहीं है। महत्व सत्य का है। बिहार में बहुत काम हुआ है, यह सब लोग जानते हैं। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवन के शिलान्यास के मौके पर कहा कि बिहार में कितना काम हुआ है। वो तो आप लोगों को भी पता है, किया है कि नहीं। सीएम ने कहा कि सत्य आप सब जानते हैं कि क्या हुआ है और कितना काम किया गया है। हमलोग किसी के बात का महत्व नहीं देते हैं कि कौन क्या बोला है कि हम उसका जवाब दें।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कहा कि पिछले 30 सालों से बिहार में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार का राज रहा है। लेकिन इन वर्षों में बिहार नहीं बदला है। प्रशांत किशोर ने लालू-राबड़ी के 15 साल के साथ ही नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यो को नाकाफी बताया है। उनका कहना है कि बिहार अभी भी देश का सबसे पिछड़ा राज्य बना हुआ है। पीके ने कहा कि बिहार में 30 साल तक लालू यादव और नीतीश कुमार की सरकार रही है। लेकिन जिस हिसाब से बिहार में परिवर्तन होना चाहिए, उस तरह से नहीं हुआ है। प्रशांत किशोर ने बताया कि 30 सालों से लालू यादव और नीतीश कुमार के शासन के बाद भी बिहार सबसे पीछे है।

About Post Author

You may have missed