December 17, 2025

समाज सुधार अभियान में आज जमुई में सभा करेगें CM नीतीश, कई मुद्दों पर करेंगे संवाद

जमुई। समाज सुधार अभियान के तहत सीएम नीतीश आज जमुई में रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान जमुई के अलावा शेखपुरा, लखीसराय और मुंगेर के जनप्रतिनिधियों के साथ वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इन चारों जिलों की जीविका दीदियां भी मुख्यमंत्री से संवाद में शामिल होंगी। सीएम नीतीश 11:10 पर जमुई पहुंचेंगे। केकेएम कालेज परिसर में हेलीपैड तैयार किया गया है जहां उनका हेलीकाप्टर लैंड होगा। यहां से गार्ड आफ आनर लेने के पश्चात जनसभा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 11:20 बजे श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम रवाना होंगे। उनके सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुख्ता इंतजाम किया गया है।

वही जनसभा के पश्चात 1:35 बजे जमुई से पटना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। बता दे की सीएम नीतीश आने वाले 27 फरवरी को पटना में समाज सुधार अभियान के तहत कार्यक्रम करेंगे। 27 फरवरी को पटना जिले के साथ नालंदा जिले के लोग भी कार्यक्रम में जुड़ेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 5 मार्च को पूर्णिया और 6 मार्च को मधेपुरा के दौरे पर होंगे। पूर्णिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कटिहार अररिया और किशनगंज जिले भी जुड़े रहेंगे जबकि मधेपुरा के कार्यक्रम में सहरसा और सुपौल जिले को जोड़ा गया है।

You may have missed