बिहार में महागठबंधन में हुई टूट पर सीएम नीतीश ने ली चुटकी, कहा- मेरी कोई दिलचस्पी नहीं, जो करे सो जाने

पटना। विधानसभा उपचुनाव में इस समय गठबंधन में हुई टूट राजनीतिक गलियारे में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। अब इसी मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा हैं कि महागठबंधन में टूट को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं हैं। बता दे कि जब महागठबंधन में टूट को लेकर नीतीश कुमार से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जाने अपना सब हमें कोई दिलचस्पी नहीं है। महागठबंधन में क्या हो रहा है, इसे लेकर हमारी कोई रुचि नहीं है। हम इस बारे में जानना नहीं चाहते।

वही JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से लेकर पार्टी के दूसरे नेता जहां महागठबंधन में टूट पर तंज कस रहे हैं वहीं नीतीश कुमार ने इस पर कुछ भी कहने से परहेज किया है। नीतीश कुमार राजद और कांग्रेस के बीच हुए टकराव को महागठबंधन का अंदरूनी मसला बताकर पल्ला झाड़ते हुए नज़र आ रहे हैं।

 

 

You may have missed