पटना में सामने आया ATM कार्ड क्लोन का मामला, राजीव नगर के व्यक्ति के खाते से गायब हुए 16500 रुपए

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर एटीएम कार्ड क्लोन करके पैसे निकालने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के राजीव नगर इलाके के निवासी राजीव दीक्षित के अकाउंट से अपराधियों ने एटीएम कार्ड क्लोन कर 16500 रुपए निकाल लिए। यह रकम उनके एटीएम कार्ड के द्वारा दो बार करके निकाले गए हैं। जिसके बाद पीड़ित राजीव दीक्षित ने इस संबंध में पाटलिपुत्र थाना में लिखित आवेदन दिया है।

एटीएम कार्ड क्लोन कर अपराधियों ने राजीव दीक्षित के खाते से 16 हजार पांच सौ रुपये निकाल लिये। दो बार में ये पैसे निकाले गए। पीड़ित राजीव दीक्षित का खाता पाटलिपुत्र डाकघर में है। राजीव की मानें तो रुपए कटने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया। इसके बाद उन्हें पता चला कि उनके खाते में अपराधियों ने सेंध लगा दी है। जिसके बाद उन्होंने पाटलिपुत्र थाने में पीड़ित ने एफआईआर दर्ज करवायी है। माना जा रहा कि किसी ने पीड़ित का एटीएम कार्ड क्लोन कर लिया फिर उससे पैसे निकाले गए हैं।

About Post Author

You may have missed