CM नीतीश ने कहा : सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही, गाइडलाइंस का पालन करें

पटना। बिहार में कोरोना के तेजी से बढ़ते प्रकोप को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। प्रतिदिन दर्जनों लोगों कीे कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो रही है, वहीं रोजाना हजारों की संख्या में संक्रमितों की पहचान हो रही है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने ट्वीट कर लोगों से जागरूक और सतर्क रहने, सकारात्मक सोच रखने, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है।
सीएम नीतीश ने ट्वीट कर लिखा, कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आये अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है। इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है। कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें।

About Post Author

You may have missed