October 29, 2025

CM नीतीश ने मां भगवती शीतला माता, बड़ी पटनदेवी एवं छोटी पटनदेवी में की पूजा अर्चना, देखें तस्वीरों में

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवरात्रा पर्व की महाअष्टमी के दिन राजधानी पटना के अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर जाकर मां शीतला देवी, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। पुरोहितों ने मंत्रोचार के साथ मुख्यमंत्री को विधिवत पूजा करायी।

इस दौरान सीएम नीतीश ने मां शीतला देवी, मां बड़ी पटनदेवी एवं मां छोटी पटनदेवी से राज्य की सुख समृद्धि, शांति और प्रगति की कामना की। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर मां भगवती दुर्गा की भी पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री को मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा अंगवस्त्र, पाग एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग महाअष्टमी के दिन दर्शन करने के लिए यहां आते रहे हैं। पिछली बार कोरोना के कारण सब कुछ प्रतिबंधित था, जिसके कारण नहीं आ पाये थे। आज पुन: यहां आने पर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है।


पूजा अर्चना के दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, डीएम चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी उपेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You may have missed